कोटा में छात्रा की मौत का मामला, पिता ने किया दुष्कर्म का केस, कहा-महिला और उसके लड़के ने टॉर्चर किया
कोटा। राजस्थान के कोटा में बीते दिनों 17 साल की छात्रा के सुसाइड मामले में नई बात सामने आई है। कोटा में 10वीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं घटना के तीसरे दिन मृतका के पिता ने यहां पहुंचे और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। मृतका के पिता ने रिपोट में सोसाइटी में रहने वाले 17 वर्षीय नीट छात्र और उसकी मां के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की है।
मृतका के पिता शुक्रवार दोपहर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव लेने कोटा पहुंचे। इस दौरान पिता ने बताया कि मेरे सभी बच्चे अच्छे हैं। मेरी बेटी की अचानक मौत हुई है। मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। कुछ लोग बता रहे हैं कि इसी सोसाइटी में एक महिला व एक लड़का रहता है। उन्होंने ही मेरी बेटी को टॉर्चर किया था। उन दोनों का नाम मुझे नहीं पता। उनके टॉर्चर करने से ही मेरी बेटी की मौत हुई है। उसने आत्महत्या की या गिराया गया। ये मुझे पता नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस में शिकायत दी है कि घटना वाले दिन महिला ने शाम को कमरे पर आकर मेरी बेटी को टॉर्चर कर गाली गलौज की। जब महिला गाली गलौज कर रही थी उस समय उसका फोन चालू था। वो किसी से बात कर रही थी। मेरी बेटी को किस वजह से टॉर्चर किया? इस बारे में मुझे जानकरी नहीं है। जब मेरी बेटी ने सुसाइड की उस वक्त मेरा बेटा यूनिवर्सिटी के काम से अलवर गया था। मैं चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले।’
डीएसपी शंकर लाल ने कहा कि शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीड़िता के पिता को सौंप दिया और लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के लिए नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने आरोपी लड़के और उसकी मां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 376, 84 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और बलात्कार का मामला दर्ज किया। डीएसपी ने कहा कि आरोपी लड़का और मृतक लड़की एक ही समुदाय के थे। आरोपी महिला और उसके बेटे से अभी पूछताछ की जानी है।
एक साथ रहते थे सभी भाई-बहन…
बता दें कि 17 वर्षीय छात्रा बाड़मेर की रहने वाली थी। वह चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। चारों भाई-बहन लैंडमार्क सिटी इलाके में किराए के फ्लैट में रहते हैं। कोटा में रहकर वह ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी। बुधवार शाम 7 बजे छात्रा 10वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। छात्रा मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के दूसरे माले पर रहती थी। उसका बड़ा भाई अलवर से बीएससी कर रहा है। वह भी कोटा में अपने भाई-बहन के साथ रहता है। घटना वाले दिन किसी काम से वो अलवर गया हुआ था। सबसे छोटा भाई कक्षा 6 में पढ़ता है। शाम के वक्त छोटा भाई ट्यूशन गया हुआ था। दूसरे नंबर की बहन 12वीं पास कर चुकी है। वह भी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही है। घटना के वक्त वो अपने फ्लैट में बाथरूम में थी।
बता दें कि इस साल कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र द्वारा आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 3 फरवरी को जवाहर नगर इलाके में हॉस्टल छठी मंजिल से गिरकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ईशांशु भट्टाचार्य (20 साल) धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निवासी की मौत हुई थी। वहीं 2022 में देश के कोचिंग हब में कम से कम 15 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी।