For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सिर्फ 999 रुपए में बुक करें Joy Mihos Electric Scooter, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

03:31 PM Feb 14, 2023 IST | Mukesh Kumar
सिर्फ 999 रुपए में बुक करें joy mihos electric scooter  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Joy Mihos Electric Scooter: यह बात हम सभी जानते है कि महंगे पेट्राल से मुक्ति पाने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे है। भारतीय ऑटो बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन उतार रही है। वर्तमान में दोपहिया ईवी में ओला, ओकाया, टीवीएस सहित एथर आदि कंपनियां लोगों के बीच काफी चर्चित है। हालांकि अब इन सभी ईवी स्कूटर को टक्कर देने के लिए बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है।

Advertisement

इस ईवी स्कूटर की लोकप्रिता का अनुमान इस से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 15 दिनों में इसकी 18600 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जॉय मिहोस (Joy Mihos) है। आइए जानते है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

जानिए जॉय मिहोस के फीचर्स
जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स दोनों मामलों में शानदार है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है और 12 इंच के मिश्र धातु के पहिए, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन है। इसमें एलईडी हेडलाइट, टर्न सिग्रल और पीछे की लाइट है। इसके साथ इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस स्कूटर में टच स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे मॉडर्न एंड एडवांस फीचर्स उपलब्ध हैं।

जानिए टॉप स्पीड और रेंज
जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फास्ट चार्ज होती है। यह ईवी स्कूटर लगभग 5.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एकबार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 110 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। यह स्कूटर 74 वॉट, 40 एच की बैटरी के साथ है। इसमें 1500 वॉट की मोटर जनरेट है जो 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ है।

जानिए कीमत और डिलीवरी डेट
भारतीय बाजार में जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपए रखी गई है। सिर्फ 999 रुपए में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने नाम करवा सकते है। मार्च के आखिरी तक इसकी डिलीवरी भी शुरु हो जायेगी।

.