सिर्फ 25 हजार में बुक करें Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 320km की रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स
Citroen eC3 : महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ आकर्षित हो रहे है। फोर व्हीलर कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 के बुकिंग का अनाउंसमेंट कर चुकी है। इस कार की बुकिंग के लिए सिट्रोएन eC3 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस दमदार कार की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 25000 रूपए की टोकन राशि जमा करानी होगी। फरवरी माह के आखिरी तक कार लांच हो जाएगी, इसके साथ ही कार की कीमत की भी घोषणा कर दी जायेगी।
सिट्रोएन eC3 कार का नया डिजाइन
एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार में चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेंडर पर दिया गया है। इसके आंतरिक भाग में भी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस कार में गियर लीवर की जगह पर ड्राइव मोड को चुनने के लिए सेंटर कंसोल का बटन भी आपको मिलेगा।
जानिए फीचर्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको तमाम फीचर्स मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह कार दो वेरिएंट में लांच होगी। इसमें फीचर के रूप में वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई दमदार फीचर्स शामिल है। कंपनी ने इस कार की शोरूम कीमत 5.7 लाख से लेकर 8.6 तक हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी के महीने में इसकी कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया जायेगा।