4 महीने में 75 रुपए से चढ़कर 400 रुपए के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, दिया 453% का जबरदस्त रिटर्न
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले कुछ महीनों में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 4 महीने पहले 75 रुपए के भाव पर बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ आया था और 4 दिसंबर 2023 को कंपनी के शेयर 400 रुपए के पार पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 महीने में ही 453% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 464.70 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का सबसे लो लेवल 142.50 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी ये कंपनी, सालभर में किया पैसा दौगुना, अब ‘पीएम-ई-बस प्रोग्राम’ के ऑर्डर पर नजर
75 रुपए की तय प्राइस पर आया था आईपीओ
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को 75 रुपए के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। यह आईपीओ 22 अगस्त तक खुला रहा था, बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 30 अगस्त को 142.50 रुपए पर लिस्ट हुए है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 4 दिसबर 2003 को 406.85 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 127% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
कंपनी को मिल रहे हैं ऑर्डर
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को लगातार 2 बड़े ऑर्डर मिल रहे है। कंपनी को पिछले दिनों में ही पेस डिजीटेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से 20.18 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को नवंबर में ही भारती एयरटेल से ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को दिनेश इंजीनियर्स लिमिटेड से नवंबर में ही 32.72 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, बोंडाडा इंजीनियरिंग को सरकारी कंपनी भारत संचार लिमिटेड (BSNL) से 34.35 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग की शुरुआत साल 2012 में हुई थी, बोंडाडा इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और सौलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कंपनिनयों को इंजीनियरिंग, प्रेक्यारमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेंज उपलब्ध करवाती है।