60 दिनों में इस आईपीओ ने बदली निवेशकों की किस्मत, 75 रुपए से चढ़कर पहुंचा 250 रुपए के पार
सिर्फ 60 दिनों पहले आए एक आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस कंपनी का नाम बोंडाडा इंजीनियरिंग है। आईपीओ में कंपनी के शेयर की कीमत 75 रुपए पर था और अब बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयर 250 रुपए के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 268.30 रुपए है। वहीं बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 वीक का सबसे लो लेवल 142.50 रुपए है।
1.20 लाख रुपए के बन गए 4 लाख
बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में रिटेल निवेशक 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। 1 लॉट में 1600 शेयर हैं। रिटेल निवेशकों को 1.20 लाख रुपए का निवेश करना पड़ा है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 17 अक्टूबर 2023 को 268.30 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2023 को 268.30 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का अपना नया हाई बनाया है। बता दें कि जिन निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में 1 लॉट यानी 1600 शेयर अलॉट हुए हैं और उन्होंने अपने निवेश को बनाए रखा है तो मौजूदा वक्त में इन शेयरों की वर्तमान कीमत बढ़कर 4.21 लाख रुपए हो गई है।
100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइव हुआ था IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 22 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ का रिटेल कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइव हुआ था। जबकि आईपीओ की दूसरी कैटगरीज में 115.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की साझेदारी 86 फीसदी थी, जो कि अब 63.33 फीसदी रह गई है।
बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। बोंडाडा इंजीनियरिंग टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज और ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है।