होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम धमाका, 5 लोगों की मौत, TTP ने ली जिम्मेदारी

01:05 PM Jul 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj

पाकिस्तान (Pakistan) में एक और बम धमाके (Bomb Blast) ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) को दहला दिया है। बुधवार को प्रांत के बाजौर (Bajaur) जिले की खार (Khar) तहसील में बम धमाके का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी गाड़ी में बम लगा हुआ था, जो अचानक से फट गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।
संबंधित खबरें

5 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले की खार तहसील में हुए बम धमाके में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाजौर जिले की पुलिस के अधिकारी वकास रफीक ने इसकी पुष्टि की।

क्या है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) एक आतंकवादी संगठन है, जिसका गठन 2007 में पाकिस्तान के कबायली इलाकों में हुआ था। इसे आमतौर पर 'पाकिस्तानी तालिबान' भी कहा जाता है। यह संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। माना जाता है कि इस संगठन से जुड़े लड़ाके हिंसक गतिविधियों और आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान में इस्लामी शरीयत का लागू करना और पश्चिमी प्रभाव को समाप्त करना है। संगठन ने कई बार पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। इसके अलावा, टीटीपी अफगान तालिबान के साथ भी वैचारिक और रणनीतिक रूप से जुड़ा हुआ है।

Next Article