पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम धमाका, 5 लोगों की मौत, TTP ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान (Pakistan) में एक और बम धमाके (Bomb Blast) ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) को दहला दिया है। बुधवार को प्रांत के बाजौर (Bajaur) जिले की खार (Khar) तहसील में बम धमाके का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी गाड़ी में बम लगा हुआ था, जो अचानक से फट गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।
संबंधित खबरें
5 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले की खार तहसील में हुए बम धमाके में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाजौर जिले की पुलिस के अधिकारी वकास रफीक ने इसकी पुष्टि की।
क्या है तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) एक आतंकवादी संगठन है, जिसका गठन 2007 में पाकिस्तान के कबायली इलाकों में हुआ था। इसे आमतौर पर 'पाकिस्तानी तालिबान' भी कहा जाता है। यह संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। माना जाता है कि इस संगठन से जुड़े लड़ाके हिंसक गतिविधियों और आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान में इस्लामी शरीयत का लागू करना और पश्चिमी प्रभाव को समाप्त करना है। संगठन ने कई बार पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। इसके अलावा, टीटीपी अफगान तालिबान के साथ भी वैचारिक और रणनीतिक रूप से जुड़ा हुआ है।