For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान आई बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री, फिल्मों के बॉयकॉट पर कहा…

01:42 PM Jan 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal
राजस्थान आई बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री  फिल्मों के बॉयकॉट पर कहा…

टोंक। मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट को लेकर गहरी चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है। उससे फिल्म इंडस्ट्री पर आश्रित लोगों के रोजगार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

Advertisement

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा टोंक जिले के सरोली गांव में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भारत में बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, जो काफी चिंताजनक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी फिल्म का बॉयकॉट करने से पहले उसको देखें। इसके बाद तय करे कि वह फिल्म अच्छी है या नहीं। बिना देखे फिल्म का बॉयकॉट करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म के बॉयकॉट से उस फिल्म से जुड़े हुए छोटे-छोटे आर्टिस्ट भी जुड़े हुए होते हैं। इनसे उन छोटे-छोटे कलाकारों का रोजगार भी प्रभावित होता है।

राजस्थान की धरती से है सदैव स्नेह…

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि उन्हें सदैव ही राजस्थान से प्रेम रहा है। हालांकि उन्हें सभी जगह प्रशंसकों का प्यार मिलता रहा हैं। लेकिन विशेषकर राजस्थान में उनका स्नेह अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग व यहां की धरती उन्हें बेहद पसंद है। इसलिए उन्हें जब भी राजस्थान आने का मौका मिलता है। उनका प्रयास रहता है कि वे कोई मौके नहीं चुके।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास पर जोर दिया…

जयप्रदा ने कहा की देश की उन्नति में शिक्षा का बहुत महत्व है। आज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाए जाने की बहुत आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों से आगे आने वाली प्रतिभाए देश में अपना नाम रोशन करती है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना चाहिए।

.