For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जंगली जानवर के हमले से मादा पैंथर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो माह की थी गर्भवती

05:57 PM May 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal
जंगली जानवर के हमले से मादा पैंथर की मौत  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो माह की थी गर्भवती

अजमेर। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित सोमलपुर गांव के पास जंगल में मादा पैंथर का शव पड़ा होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया और बाद में अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि जंगली जानवर से हुई संघर्ष के बाद मादा पैंथर की मौत हुई। मादा पैंथर गर्भवती भी थी।

Advertisement

क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज मेघवाल ने बताया कि रविवार को लगभग 11 बजे सोमलपुर के पार्षद ने पैंथर की आवाजें आने की सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन से चार साल की मादा पैंथर मृत पड़ी हुई थी। मादा पैंथर की मौत जंगली जानवर से हुए संघर्ष के चलते होने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली।

इसके बाद शव को घूघरा स्थित वन विभाग की नर्सरी लाया गया। मादा पैंथर के शव का पशु चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसमें मादा पैंथर के दो से सवा दो माह की गर्भवती होने व गर्भ में दो नर व एक मादा पैंथर होने की बात भी सामने आई। देशराज ने बताया कि शिकार से संबंधित कोई मामला नहीं है।

वन अधिकारी देशराज ने बताया कि मृत मादा पैंथर का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। गौरतलब है कि तारागढ़ व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्र में कई बार पैंथर के मूवमेंट होने की खबरें सामने आई थी। साथ ही कई विडियो भी वायरल हुए थे। जिससे लोगों में दहशत भी व्याप्त हो गई थी।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

.