For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

तिमाही नतीजों के बाद दंवा कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों के हुए मजे

03:11 PM Nov 02, 2023 IST | Mukesh Kumar
तिमाही नतीजों के बाद दंवा कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी  निवेशकों के हुए मजे

दवा कंपनी ब्लिस जीवीएस फार्मा (Bliss GVS Pharma) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 20% की तेजी के साथ 100.90 रुपए पर पहुंच गए हैं। ब्लिस जीवीएस फार्मा (Bliss GVS Prarma) के शेयर बुधवार को 84.09 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों और कामकाज से जुड़े एक बड़े ऐलान के बाद आई है। ब्लिस जीवीएस फार्मा के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 103.90 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 68.60 रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद 52 वीक के हाई पर पहुंचा यह शेयर, सालभर में दिया 48% शानदार रिटर्न

कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

ब्लिस जीवीएस फार्मा लिमिटेड (Bliss GVS Pharma Ltd) ने अपनी पालघर वेवूर यूनिट में 30 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट से कैपेसिटी बढ़ाने का ऐलान किया है। नई कैपेसिटी जुड़ने के बाद सेमी-सॉलिड डोजेज में इस प्लांट की कुल कैपेसिटी 200 मिलियन यूनिट्स होने की उम्मीद है। कैपेसिटी एडिशन का काम वित्त वर्ष 2025-26 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है और उसी वक्त कमर्शियल प्रॉडक्शन के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इस एक्सपैंशन को कर्ज और आंतरिक स्त्रोतों के जरिए पूरा करेगी।

कंपनी को हुआ इतने करोड़ रुपए
ब्लिस जीवीएस फार्मा लिमिटेड को चालू फाइनेशियली ईयर वर्ष की सितंबर तिमाही में 33.89 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को 25.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। जून 2023 तिमाही में ब्लिस जीवीएस फार्मा को 7.49 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में इस कंपनी की टोटल इनकम 181.92 करोड़ रुपए रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 153.07 करोड़ रुपए थी। इस साल अब तक फार्मा कंपनी के शेयरों में 37% का उछाल देखने को मिला है। 2023 की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 72.60 रुपए पर थी, जो कि अब 100.90 रुपए पर पहुंच गए हैं।

.