होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : आरोपियों का मानव तस्करों से कनेक्शन, घर से भागी युवती को देह व्यापार में धकेलने की थी तैयार

लड़कियों और महिलाओं की तस्करी करने वाली अंतर राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।
08:59 AM Jan 11, 2023 IST | Anil Prajapat

दौसा। मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने 5 दिन पहले मेन मार्केट में स्थित मुलकराज धर्मशाला में हुए युवती के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। लड़कियों और महिलाओं की तस्करी करने वाली अंतर राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ खैर सब्जी मंडी इलाके के निवासी आरोपी पवन कुमार उर्फ अजय शर्मा पुत्र सतवीर (42) और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। जिस किरण उर्फ फूलमती यादव (42) को गिरफ्तार किया गया है, वह कृपाशंकर नाम के व्यक्ति की पत्नी है।

वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के जलालपुर की निवासी है। दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि 22 साल की युवती आकांक्षा उर्फ शोभी देवल घरवालों से नाराज होकर 31 दिसंबर को घर से निकल गई थी। इधरउधर भटकने के बाद 2 जनवरी की सुबह मथुरा जंक्शन के वेटिंग हॉल में बैठी हुई थी। आरोपी अजय उर्फ पवन और किरण यादव ने उससे बातें कीं और उसकी परिस्थितियों का फायदा उठाकर विश्वास में ले लिया।

बोली से हुई युवती की पहचान

धर्मशाला के मैनेजर ने मृतक युवती और उसके साथ आए व्यक्तियों की बोली यूपी के मथुरा और आगरा जैसी होना बताया। इस पर पुलिस की एक-एक टीम मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और हाथरस भेजी गई। पुलिसिया पड़ताल में पता चला कि बरेली के थाना कोतवाली में 2 जनवरी को एक लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। 31 दिसंबर को घर से नाराज होकर वह कहीं चली गई थी। परिजनों ने फोटो और शव देख कर मृतक युवती की पहचान आकांक्षा उर्फ शोभी देवल (22) निवासी बड़ागांव बरेली के रूप में की।

मानव तस्करों से कनेक्शन

9 जनवरी को पवन शर्मा को वृंदावन और किरण को दौसा के महुवा थाना क्षेत्र के नौगांव से गिरफ्तार किया गया। किरण नौगांव में अपने जान पहचान के हेम सिंह के यहां रह रही थी। हेम सिंह के साथ पहले भोपाल स्थित एक पाइप की फैक्ट्री में वह काम कर चुकी है। छानबीन में आरोपियों का कनेक्शन मानव तस्करों से होने की जानकारी भी सामने आई। पवन और किरण के बीच अफे यर है।

चाय में नींद की गोली मिलाई

भरोसे में लेकर आकांक्षा को दोनों आरोपी दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी ले आए। जहां उन्होंने उसके लिए खरीदारी भी की। कस्बे के मुलकराज धर्मशाला में कमरा लेकर शाम को चाय में नींद की गोली मिलाकर युवती को दी। रेप की कोशिश करने पर आधे होशो-हवास की हालत में आकांक्षा ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो घबराकर आरोपियों ने उसका गला दबा दिया और सिर दीवार पर मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने युवती के शव को रजाई से ढक दिया। फिर सारा सामान लेकर कमरे को लॉक कर मौके से फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश जाकर पुलिस ने पकड़ा हत्यारों को

डेड बॉडी की शिनाख्त होने पर आधार कार्ड के आधार पर एक टीम अलीगढ़ पहुंची और वहां लड़कियों और महिलाओं की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों की जानकारी हासिल की। खैर इलाके में कमरा लेकर रह रहे व्यक्ति डॉ अजय और वीरेंद्र टीम को संदिग्ध लगे। अजय का नाम ही पवन शर्मा है। टीम को पता लगा कि अजय और उसकी महिला मित्र किरण किसी लड़की को लेकर मथुरा से निकले हैं। इस सूचना पर आरोपी को पकड़ने के कई कोशिशें की गईं, लेकिन हर बार वह बच निकला। आखिर सोमवार को वृंदावन के छटीकरा चौराहे से टीम ने पवन को और फिर उसकी सूचना पर महवा के पास नौगांवा में हेम सिंह राजपूत के घर में रह रही किरण को भी पकड़ लिया।

Next Article