For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Elections 2023: शाह और नड्डा का जयपुर में महामंथन, दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

राजस्थान में आज प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश बीजेपी से बड़ी का खबर सामने आ रही है। जहां विधानसभा चुनाव के मध्यनजर दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
09:26 PM Sep 27, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
rajasthan elections 2023  शाह और नड्डा का जयपुर में महामंथन  दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को जिम्मेदारी  देखें लिस्ट

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में आज प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश बीजेपी से बड़ी का खबर सामने आ रही है। जहां विधानसभा चुनाव के मध्यनजर दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर ललित होटल में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोर ग्रुप की बैठक ले रहे है।

Advertisement

इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

आज जयपुर में बीजेपी का महामंथन जारी है। इस बीच बीजेपी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को अलग अलग जिलों के अनुसार जिम्मेदारी दी है। दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को जयपुर शहर, हरियाणा विधायक महिपाल ढाडा को हनुमानगढ़, हरियाणा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को चूरू, यूपी से बीजेपी नेता जुगलकिशोर को जयपुर देहात उत्तर जिम्मेदारी दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को जयपुर देहात दक्षिण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्द्र गुप्ता को दौसा, हरियाणा के बीजेपी नेता अरविंद यादव को अजमेर देहात, दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी, यूपी में बीजेपी नेता अरुण असीम को कोटा देहात, उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बारां की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शाह और नड्डा की अध्यक्षता में कोर टीम की बैठक जारी

जयपुर के ललित होटल में बीजेपी की कोर टीम की बैठक जारी है, इस मीटिंग में वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह, नितिन पटेल, कैलाश चौधरी, सतीश पूनिया, राज्यवर्धन राठौड़, चन्द्रशेखर, नारायण पंचारिया, कुलदीप बिश्नोई, विजय रहाटकर सहित 15 नेता मौजूद है।

.