For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दिल्ली विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र शुरू, सदन में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए बीजेपी विधायक

12:42 PM Jan 16, 2023 IST | Supriya Sarkaar
दिल्ली विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र शुरू  सदन में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए बीजेपी विधायक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। इस दौरान बीजेपी विधायक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए। बता दें कि वायु प्रदूषण को रोकने में, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंचे।

Advertisement

(Also Read- राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 9 नए जज, हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा)

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी सदस्यों से कहा कि वे सिलेंडर लेकर बाहर ले जाएं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए ? इस मामले का का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सुरक्षाकर्मियों को अपने कक्ष में भी बुलाया।

इतना ही नहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कथित हस्तक्षेप को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी सदस्यों के बीच बहस हो गई है। इसके बाद सदन की बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध एवं अवांछित बाधा तथा हस्तक्षेप’ पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की थी।

(Also Read- Delhi Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया के दफ्तर पहुंची CBI, सिसोदिया बोले- स्वागत है…)

.