पेपर लीक मामला: किरोड़ी मीणा के धरने के समर्थन में उतरीं पूर्व सीएम, इन नेताओं ने भी दिया साथ
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों हुए भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हुए है। किरोड़ी लाल मीणा पिछले 7 दिनों से समर्थकों और बेरोजगार युवाओं के साथ धरने पर बैठे है। सांसद किरोड़ी मीणा के धरने को अब भाजपा नेताओं का भी साथ मिलने लगा है।
बता दें कि पूर्व में भी सांसद किरोड़ी की ओर से किए गए कई धरने प्रदर्शनों और आंदोलनों से जहां भाजपा के नेताओं ने दूरी बनाई हुई थी। वहीं अब पेपर लीक मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को बीजेपी के कई नेताओं ने समर्थन दिया है। किरोड़ी मीणा को कई नेताओं से मिल रहा समर्थन अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
लगातार हो रहे पेपर लीक से प्रताड़ित, निराश और हताश युवाओं की मांगों को लेकर चल रहे धरने के 7वें दिन भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा सहित अन्य कई नेता समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कहा कि ये मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि बेरोजगारों को न्याय दिलाने का है। राज्य सरकार लगातार युवाओं से चल कर रही है। पेपर लीक होना बहुत बड़ी घटना है। इस घटना से लाखों करोड़ों युवाओं के भविष्य पर संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार चाहे तो सीबीआई जांच करवा कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिला सकती है। वहीं पर पेपर लीक मामले में कई मंत्री और नेताओं का भी हाथ होने की बात कही है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी समर्थन में उतरीं…
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी किरोड़ी मीणा के धरने के समर्थन में उतर आई हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रविवार रात ट्वीट करके जहां सांसद किरोड़ी का इस मामले में साथ देने की बात कही। वहीं गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है। युवाओं का यह जनाक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा। सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अकेले नहीं है। हम सब उनके साथ हैं।
रीट, आरएएस, कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले कई दिनों से धरने पर है, लेकिन आश्चर्य है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की जरा भी परवाह नहीं है।