PM मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर BJP का मंथन, 12 फरवरी को प्रदेश को मिलेगी बड़े हाईवे की सौगात
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा जिले के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौसा दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पीएम मोदी के राजस्थान आगमन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में पदाधिकारियों ने दौसा जिले के धनावड़ में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों पर चर्चा की। नेताओं ने मोदी की सभा में लोगों की भीड़ जुटाने, लोगों को लाने-ले जाने की के लिए बसों की व्यवस्था, सुरक्षा से संबंधित सहित कई मुद्दों पर मंथन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित दौसा, अलवर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, भजनलाल शर्मा, चंद्रशेखर, मदन दिलावर और रामलाल गोठवाल सहित कई पार्टी नेता दौसा पहुंचे थे। नेताओं ने यहां 8 जिलों के बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर पीएम मोदी के दौसा दौरे की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक करने और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पीएम मोदी की सभा में पहुंचने की अपील थी।
प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का लोकापर्ण करेंगे। हालांकि, मीणा हाईकोर्ट की जगह अब धनावड़ में पीएम मोदी की जनसभा होगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1,390 किमी है। सोहना (हरियाणा)-दौसा (राजस्थान) खंड नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण है। उद्धाटन के बाद दिल्ली से दौसा तक एक्सप्रेस-वे पर वाहन सरपट दौड़ने लगे। इसी के साथ ही जयपुर से दिल्ली का सफर घटकर दो घंटे का रह जाएगा।