For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Politics News: BJP उम्मीदवारों की जल्द होगी घोषणा, CM भजनलाल ने ली कोर कमेटी की बैठक

07:25 PM Oct 13, 2024 IST | Dipendra Kumawat
politics news  bjp उम्मीदवारों की जल्द होगी घोषणा  cm भजनलाल ने ली कोर कमेटी की बैठक

Politics News: राजस्थान में होने वाले सात विधानसभा सीट ऑन के उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों लगातार तैयारी में जुट चुकी है इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर जल्द घोषणा कर सकती है इसको लेकर सीएम बदलने सीएम आवास पर कोर कमेटी की बैठक की. इसके बाद उम्मीदवारों को नाम की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात करेंगे बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी शामिल हुए.

Advertisement

दिल्ली से लगेगी नाम पर मोहर

इन पैनल में से सातों सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर दिल्ली में ही मुहर लगेगी. राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर, सलूंबर और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

CM आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक

उप चुनाव को लेकर रविवार सुबह जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सभी सातों सीटों के चुनाव को लेकर पैनल फ़ाइनल कर लिए गए हैं. हरियाणा में भाजपा की जीत से उत्साहित कोर कमेटी की बैठक में सभी नेताओं ने राजस्थान में उपचुनाव में जीत का संकल्प लिया.

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.

दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.

झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.

चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.

खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.

सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.

रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.

भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक का हुआ निधन

दरअसल लोकसभा चुनाव में राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों से चयनित विधायकों ने लोकसभा का चुनाव जीत विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पांच विधानसभा सीटे खाली हो गई, लेकिन उसके बाद भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक का निधन हो जाने के बाद राजस्थान में अब 7 सीटे खाली हो गई जिसके अब उप चुनाव होंगे.

.