For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'बहुत हो चुका बहन-बेटियों पर अत्याचार...भीलवाड़ा की 'पैशाचिक' घटना के बाद BJP के निशाने पर सरकार

कोटडी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग बच्ची को कोयला भट्‌टी में जिंदा जलाने का मामला सामने आने के बाद गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
12:25 PM Aug 03, 2023 IST | Anil Prajapat
 बहुत हो चुका बहन बेटियों पर अत्याचार   भीलवाड़ा की  पैशाचिक  घटना के बाद bjp के निशाने पर सरकार
Gajendra Singh Shekhawat, Rajendra Rathore

जयपुर। भीलवाड़ा में हुई 'पैशाचिक' घटना पर प्रदेशभर में आक्रोश व्याप्त है। कोटडी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग बच्ची को कोयला भट्‌टी में जिंदा जलाने का मामला सामने आने के बाद गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहन-बेटियों पर अत्याचार बहुत हो चुका है। लेकिन, अब राजस्थान नहीं सहेगा। राजस्थान में हर दिन निर्भया कांड आकार ले रहा है, लेकिन सीएम गहलोत अन्य प्रदेशों की घटनाओं को लेकर बयानवीर बने रहते हैं।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि भीलवाड़ा में 14 साल की बालिका के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थानवासियों का दर्द और भी बढ़ाने वाली वारदात है। पुलिस प्रशासन के प्रति जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और गहलोत सरकार केवल आंकड़े कम दिखाने की जुगत में लगी है। दुष्कर्मी मान चुके हैं उन्हें रोकने वाला कोई नहीं। एसपी और कलेक्टर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचना था। इस प्रकरण में जलाई गई बिटिया के परिजनों की हर बात सुनी जानी चाहिए।

लोमहर्षक घटना सरकार के माथे पर कलंक : राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को ट्वीट किया किया भीलवाड़ा में कोटडी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद कोयले की भट्टी में शव जलाने की लोमहर्षक घटना सरकार के माथे पर कलंक है। गहलोत के जंगलराज की दास्तां देखिये, जब बच्ची का पिता एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचता है तो गहलोत सरकार की पुलिस कई घंटों तक एफआईआर नहीं लिखती। मैंने स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया है।

प्रदेश में आकार ले रहा निर्भया कांड

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर दिन निर्भया कांड आकार ले रहा है लेकिन दुर्भाग्य है कि जिम्मेदार गृह विभाग के मुखिया सीएम अशोक गहलोत हर बार बहन बेटियों को सुरक्षित परिवेश मुहैया कराने की बजाय अन्य प्रदेशों की घटनाओं को लेकर बयानवीर बने रहते हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जब प्रदेश में कहीं ना कहीं बच्चियों के साथ दरिंदगी की खबरें सामने ना आती हो। लेकिन, बहन-बेटियों पर अत्याचार बहुत हो चुका है, अब राजस्थान नहीं सहेगा।

ये खबर भी पढ़ें:-इंसानियत शर्मसार…नाबालिग बच्ची को कोयले की भट्टी में जलाया, दुष्कर्म की आंशका, ग्रामीणों में आक्रोश

.