For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बिना हेलमेट स्टार्ट नहीं होगी बाइक, हाथ से दिव्यांग के लिए पैर वाला माउस

08:38 AM Jan 17, 2023 IST | Anil Prajapat
बिना हेलमेट स्टार्ट नहीं होगी बाइक  हाथ से दिव्यांग के लिए पैर वाला माउस

जयपुर। सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने इनोवेशन किया है। सोमवार को गांधी नगर स्कूल में लगी जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स के कई नए इनोवेशन देखने को मिले। यहां जिले की कक्षा 6 से दसवीं की 993 प्रतिभाएं भाग ले रही हैं। किसी स्टूडेंट ने डिजिटल हेलमेट बनाया तो किसी ने चप्पल में माउस फिट किया। स्टूडेंट्स द्वारा किए गए नवाचार में जब तक चालक हेलमेट नहीं पहनेगा, तब तक बाइक स्टार्ट नहीं होगी। प्रदर्शनी अपने आप में खास इसलिए भी है क्योंकि सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स ने यहां कम संसाधन में ये प्रतिभाएं एक मंच पर दिखाई।

Advertisement

चोरी होने का खतरा भी होगा कम

सरकारी स्कूल में नौवीं के स्टूडेंट पारस कुमार ने ऐसा हेलमेट बनाया, जो बाइक से कनेक्ट है और जब तक चालक इसे नहीं पहनेगा बाइक स्टार्ट नहीं होगी। यही नहीं अगर बाइक चालक मादक पदार्थ का सेवन करके बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो यह स्टार्ट ही नहीं होगी। इस डिवाइस को बनाने में करीब चार से पांच हजार का खर्च आया। पारस ने बताया कि उसने स्कू ल से घर जाते वक्त एक्सीडेंट देखा जिसमें चालक शराब के नशे में बिना हेलमेट था, तब उसके दिमाग में आया कि एक डिवाइस ऐसी बनाऊं जो एक्सीडेंट्स को रोकने में मददगार साबित हो।

हेलमेट डिवाइस में ये हैं खास

हेलमेट डिवाइस के अंदर ऊपरी हिस्से पर सेंसर लगाया गया है जो बालों के स्पर्श से काम करेगा। इसमें मुंह के पास अल्कोहल सेंसर है जो शराब पीने की स्थिति में बाइक को ऑटोमेटिक बंद कर देगा। हेलमेट के पीछे लाइट लगाईं गई हैं, जो ब्रेक के साथ जलेगी एवं इसमें कालिंग ब्लूटूथ डिवाइस है जो फोन पर बात करने में आसान रहेगी। ये बाइक से प्रॉपर अटैच होगा जो बाइक को कमांड देगा। हेलमेट में पीछे की तरफ 3500 एमएएच बैटरी है जो रिचार्जेबल है।

पैर से चलेगा कम्प्यूटर और लैपटॉप

मोहनपुरा, बस्सी के सरकारी स्कूल के अंकित सैनी ने पैर से चलने वाला माउस बनाया है। इसने चप्पलों में ब्लूटूथ माउस को फिट किया है। अंकित ने बताया कि उसके चाचाजी 2020 में हाथों से विकलांग हो गए थे, वो मुझे जब लैपटॉप चलाते देखते थे तो बोलते थे कि काश मैं भी यह चला पाता तो उसने पड़ोसी इजीनियर की मदद से पैर से चलने वाला माउस बनाया जो ओटीजी के माध्यम से लैपटॉप और कम्प्यूटर में कनेक्ट होता है।

बनाई मल्टीपरपज अंगीठी

सर्दियों के दिन में यहां अंगीठी खास है, क्योंकि इसमें एक तरफ खाना पकेगा तो दूसरी तरफ पानी गर्म होता रहेगा। इतना ही नहीं इसमें भाप के रूप से डिसटिल वाटर भी बनेगा। गोविंदगढ़ राजकीय विद्यालय के 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने इसे उन लोगों के लिए बनाया जो एक समय में तीन काम करना पसंद करते हैं। इससे समय की बचत होती है और दसरा काम पैसा लगता है।

.