होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

करौली में एक ही घर से उठी दो अर्थी, सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजा की मौत

02:40 PM Jan 17, 2023 IST | Sanjay Raiswal

करौली। जिले के खरैटपुरा गांव में मंगलवार को एक ही परिवार से एक साथ दो अर्थी उठीं। परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों युवक बाइक से अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान बीती रात को एक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, करौली-सरमथुरा सड़क मार्ग पर रतियापुरा गांव के पास बीती रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

अस्पताल चौकी प्रभारी महेश चंद शर्मा ने बताया कि खरैटपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह(32) पुत्र देवीराम गुर्जर और हरकेश (45) पुत्र हरफूल गुर्जर बाइक से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रतियापुरा गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे मे दोनों गंभीर घायल हो गए। इनको हाईवे एंबुलेंस से करौली जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जितेंद्र सिंह वर्तमान में पंचायत समिति मासलपुर मे पंचायत समिति सदस्य था। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो लोगों की अर्थियां उठने से गांव में शोक की लहर है।

Next Article