For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बीकानेर में बरसाती नदी देखने गया युवक डूबा, मौत की खबर सुनकर बहन ने भी किया सुसाइड…

08:57 AM Jul 30, 2023 IST | Sanjay Raiswal
बीकानेर में बरसाती नदी देखने गया युवक डूबा  मौत की खबर सुनकर बहन ने भी किया सुसाइड…

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में दुखद घटना सामने आई है। शनिवार शाम को बरसाती पानी देखने गया एक युवक बह गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भाई की मौत की खबर जैसे ही बहन को पता चली तो उसने भी सुसाइड कर लिया। एक साथ भाई-बहन की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बज्जू पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना बीकानेर के बज्जू की है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिन हुई तेज बारिश के बाद क्षेत्र के नाले उफन रहे हैं। तेज बारिश से इन नालों में पानी की तेज धार बह रही है। शनिवार दोपहर को बज्जू से संदीप खिलेरी (19) अपने दोस्तों के साथ बरसाती नदी देखने गया था। इसी दौरान पानी से मिट्‌टी कटकर बह गई और संदीप तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और बज्जू हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्ट ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संदीप की मौत की खबर सुनने के बाद घर में कोहराम मच गया। उसकी बहन रेखा भाई की मौत के सदमे को सहन नहीं कर सकी और उसने घर के पास ही सिंचाई डिग्गी में कूद आत्महत्या कर ली।

मृतकों के पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम पूनिया ने बताया कि दोनों भाई-बहन एक साथ बज्जू के कॉलेज में पढ़ रहे थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। पिता किसान हैं। घर में उनके छोटे भाई-बहन भी हैं। दोपहर करीब 2 बजे संदीप अपने दोस्तों के साथ बरसाती पानी देखने के लिए गया था। संदीप जहां खड़ा था, वहीं से मिट्‌टी कटकर आगे बह गई। पानी के तेज बहाव में संदीप भी बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं बहन रेखा ने जैसे ही उसकी मौत की खबर सुनी तो वह यह सदमा बर्दास्त नहीं कर पाई। उसने भी पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने कहा कि सुबह करीब साढ़े चार बजे बरसाती पानी बज्जू तेजपुरा तक पहुंचा था। ये पानी गड़ियाला की तरफ से इधर आ रहा है। धार इतनी तेज है कि उसकी चपेट में आने के बाद अनहोनी तय है।

(इनपुट-विनोद चारण)

.