होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई…बीकानेर पुलिस ने ट्रक से जब्त की नशे की बड़ी खेप

मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई…बीकानेर पुलिस ने ट्रक से जब्त की नशे की बड़ी खेप
12:25 PM Aug 15, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देशनोक पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। देशनोक पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।

पुलिस ने ट्रक से 2,125 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने जब्त किए डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 85 लाख रुपए है। हालांकि, अवैध डोडा पोस्त लाने वाले तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह सर्च अभियान चला रही है।

देशनोक थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक से बीकानेर की तरफ तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी।

नाकाबंदी के दौरान ट्रक नजर आया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय तेज स्पीड से भगाने लगा।

पुलिस की टीम ने जब कार का पीछा किया तो चालक ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 2,125 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर नशे की खेप लाने वाले चालक और तस्कर की तलाश शुरू की है।

Next Article