For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अंतरिक्ष में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट, वैज्ञानिक हैरान

07:23 AM May 14, 2023 IST | Supriya Sarkaar
अंतरिक्ष में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट  वैज्ञानिक हैरान
Biggest explosion in space, scientists surprised

वॉशिंगटन। अंतरिक्ष में अब तक के सबसे बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट हुआ है। खगोलविदों ने अंतरिक्ष में एक ऐसा आग का गोला देखा है जो हमारे सौर मंडल से 100 गुना ज्यादा बड़ा है। दूर के ब्रह्मांड में अचानक ये तीन साल पहले धधकने लगा था। खगोलविदों ने कहा कि इस पेचीदा घटना को समझने के लिए ज्यादा शोध की जरूरत है। इस धमाके को एटी 2021 एलडब्ल्यूएक्स नाम दिया गया है। ज्यादातर सुपरनोवा के धमाके कुछ महीनों तक ही चलते हैं, लेकिन उनकी तुलना में यह वर्तमान में तीन साल से ज्यादा समय तक चला है।

Advertisement

कुछ महीने रहते हैं सुपरनोवा

पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैनी मिलिसावल्जेविक के मुताबित इस विस्फोट को 2020 में पहली बार कैलिफोर्निया की ज्विकी ट्रांसिएंट फैसिलिटी से देखा गया था, लेकिन अभी तक वैज्ञानिकों को इस विस्फोट का पैमाना नहीं पता चल सका है। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता फिलिप विस्मैन का कहना है कि, ‘ज्यादातर सुपरनोवा सिर्फ कुछ महीनों तक ही चल पाती हैं और फिर धीरे-धीरे लुप्त हो जाती हैं। अंतरिक्ष में ऐसे किसी विस्फोट का दो साल से ज्यादा चलना बेहद असामान्य था।’

गैस के विशाल बादल के कारण हुआ धमाका

साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के नेतृत्व वाले खगोलविदों का मानना है कि यह विस्फोट गैस के एक विशाल बादल के कारण हुआ है। ये हमारे सूर्य से हजारों गुना बड़ा है, जिसे एक विशाल ब्लैक होल ने अपने अंदर समा लिया। यह विस्फोट लगभग 8 अरब प्रकाश वर्ष दूर हुआ था। अभी भी दूरबीनों के एक नेटवर्क से इसका पता लगाया जा रहा है। इस विस्फोट में ऊर्जा ज्यादा थी, लेकिन पिछले साल दिखा ‘बोट’ ज्यादा चमकदार था।

(Also Read- हमारे पूर्वज कैसे रहने लगे जमीन पर ! एक मछली खोल सकती है राज)

.