होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बिग बॉस फेम Abdu Rozik अब मचाने आएंगे इस टीवी सीरियाल में धमाल

11:04 AM Jun 27, 2023 IST | Prasidhi

बिग बॉस 16 से घर-घर में पॉपुलर हुए Abdu Rozik को हर किसी ने खूब प्यार दिया। लोगों को काफी एक्साइटमेंट थी कि, Abdu Rozik जल्द ही सलमान खान की फिल्म में नज़र आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हाल ही में Abdu Rozik ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में गेस्ट के तौर पर नजर आए थे। वहीं अब्दु रोज़िक अब हिंदी टेलीविजन पर एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस आने वाले शो के बारे में।

इस सीरियल में नज़र आएंगे Abdu Rozik

रिपोर्ट्स की माने तो Abdu Rozik ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ शो में नज़र आने वाले हैं। इस शो में शब्बीर अहलूवालिया और निहारिका रॉय लीड रोल प्ले कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि, "अपकमिंग ट्रैक में मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) और तुलसी (कीर्ति नागपुरे) की बेटी गुनगुन (रीजा चौधरी) को अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया जाएगा। दामिनी (संभाना मोहंती) अब्दु को गुनगुन को किडनैप करने के लिए भेजती है। बाद में पता चला कि अब्दु के कैरेक्टर का इरादा गुनगुन को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि वह पैसे के लिए दामिनी का ऑर्डर मान रहा है। गुनगुन और अब्दु बाद में अच्छे दोस्त बन जाएंगे और वह उसे फिर दामिनी से बचाएगा। अब्दु कल इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग शुरू करेंगे।"

बंदूक चलाने पर हो गया था केस

Abdu Rozik कुछ समय पहले अपने दोस्त शिव ठाकरे को सपोर्ट करने के लिए केप टाउन में थे। लेकिन इससे पहले वो भरी बंदूक को हाथ में लेने के चलते फंस गए थे। हालाँकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि कुछ लोग झूठ फैलाकर उनके नाम को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं। ईटाइम्स टीवी से घटना के बारे में बात करते हुए अब्दु ने बताया था, “लॉन्च के समय, मैंने एक सिक्योरिटी गार्ड से पूछा कि उसके पास जो बंदूक थी वह असली थी या नकली। उन्होंने इसे मुझे सौंप दिया और कहा, 'खुद ही देख लो' मैंने इसे बमुश्किल कुछ सेकंड के लिए अपने पास रखा और तुरंत वापस कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने बंदूक थामे हुए मेरी तस्वीरें खींचीं और उन्हें सर्कुलेट कर दिया। मेरे खिलाफ कोई एफआईआर या मामला दर्ज नहीं किया गया है। टेंशन के कारण मैं बीमार पड़ गया। मुझे डर था कि मेरा वीज़ा रद्द कर दिया जाएगा और मैं दोबारा भारत नहीं आ पाऊंगा, इसलिए, मैं खुद ही पुलिस के पास गया और उन्हें बताया कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।''

Next Article