होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 3 जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए।
08:00 PM Dec 21, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए।

Big Terrorist Attack in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए। यहां लगातार फायरिंग हो रही है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे।

सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना को कल देर रात सीमा क्षेत्र के पास और इलाके में डेरा की गली के पास आतंकवादी मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिला था। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने आतंकियों की तलाश में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आखिरकार आज शाम 4 बजे आतंकियों से मुठभेड़ हो गई और गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकियों ने सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग की है।

Next Article