होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Nagaur Accident : नागौर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 28 घायल

10:43 AM Sep 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के नेशनल हाईवे संख्या-58 पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पर नागौर एडीएसपी सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश गोदारा और नागौर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए नागौर जेएलएन अस्पताल भिजवाया।

वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नागौर-लाडनूं नेशनल हाईवे-58 अमरपुरा गांव के पास रविवार सुबह 8:50 मिनट पर हुआ। निजी बस सुरपालिया थाना इलाके के गांव खेराट से नागौर जा रही थी। वहीं ट्रक नागौर से आ रहा था।

इसी दौरान अमरपुरा गांव से करीब 6 किमी दूर ट्रक ने निजी बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होने के बाद से ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग हादसे में घायल लोगों को बस से बाहर निकलने में जुट गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मांगीलाल (40) पुत्र मदनलाल निवासी खेराट, रमजान (22) पुत्र उमरदीन निवासी डेह, मोहम्मद हुसैन (41) पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी ‌डेह और सहदेव पुत्र गंगाराम निवासी खेराट शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी रखवाए गए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों देवेंद्र सिंह, मो. जाकिर, सलीम और इमरान को रेफर किया गया है। हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं।

Next Article