Indian Railway: भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, आज से चलाएगा 164 स्पेशल ट्रेन, 7 हजार यात्रियों को मिलेगा लाभ
Indian Railway: भारत में बड़े-बड़े त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल त्यौहार के समय हर व्यक्ति अपने घर जाना चाहता है. इसे देखते हुए घर जाने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए भारतीय रेलवे ने बुधवार यानी आज से 164 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है जिससे कि 7000 यात्रियों को लाभ मिलेगा.
इन स्थानों से चलेगी स्पेशल ट्रेन
ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें देश भर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलाई जाएंगी. इनमें सिकंदराबाद, अहमदाबाद, कोट्टायम, उज्जैन, भोपाल, नई दिल्ली, नागपुर भी शामिल हैं.
दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलाई ट्रेन
भारत में दिवाली और छठ पूजा बड़े त्यौहार माने जाते हैं जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने हर व्यक्ति अपने घर पर पहुंचे इसके कारण 164 स्पेशल ट्रेन चलाई है जो की बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए विशेष रूप से चलाई है
24 घंटे अधिकारियों की तैनाती
रेलवे बोर्ड के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि, 'त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री को परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की टीमों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है. इसके अलावा, रेलवे पुलिस बल, कमर्शियल और अन्य एसएचजी को भी पैसेंजर्स की सुविधा के लिए तैनात किया गया है. कुछ क्षेत्रों में जहां रेलवे को भीड़भाड़ की आशंका है, वहां यात्रियों के लिए अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था और रेस्ट रूम का इंतजाम किया गया है.