For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाने के मामले में बड़ा खुलासा, व्यवसायी की हत्या करने आया था गैंगस्टर राजू पंडित

11:49 AM Jan 16, 2023 IST | Anil Prajapat
हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाने के मामले में बड़ा खुलासा  व्यवसायी की हत्या करने आया था गैंगस्टर राजू पंडित

टोंक। राजस्थान के टोंक में बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायर का लाइव वीडियो बनाने के मामले में निवाई पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मामले के मुख्य आरोपी व गैंगस्टर राजू पंडित समेत एक अन्य व्यक्ति को और गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर राजू पंडित निवाई में हत्या की वारदात को अंजाम देने आया था।

Advertisement

आपको बता दें कि पुलिस निवाई में हाईवे पर एक होटल के समीप हवाई फायरिंग कर बर्थडे का जश्न मनाने के मामले को लेकर पूर्व में 6 आरोपियों को दबोच चुकी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। इस पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ अविनाश समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

व्यवसायी की हत्या के प्रयास में आया राजू पंडित

निवाई डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि गैंगस्टर राजू पंडित दोसा जिले का वांछित हिस्ट्रीशीटर है। उससे पूछताछ के दौरान उसके कई खतरनाक मंसूबों का खुलासा हुआ है।उन्होंने बताया कि राजू पंडित ने जयपुर के व्यवसायी सीताराम पोसवाल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर उसने व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पहले व्यवसायी पोसवाल निवाई के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया। जहां पंडित की व्यवसायी सीताराम पोसवाल को मारने की योजना थी। लेकिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उसकी साजिश नाकाम हो गई। उसने अपना इरादा बदल लिया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा की पत्नी व पूर्व मंत्री गोलमा देवी भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आई थी।

लोगों में भय पैदा करने के लिए बनाया वीडियो

डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि हत्या की साजिश नाकाम होने पर गैंगस्टर राजू पंडित लोगों में भय फैलाना चाहता था। इसको लेकर निवाई रोड स्थित कच्ची बस्ती में अपने एक साथी के बर्थडे पार्टी के दौरान कई बार हवाई फायर किया। साथ ही उन्होंने वीडियो लाइव भी किया। डीएसपी ने बताया कि वह इस वीडियो के माध्यम से व्यवसायी पोसवाल को आतंकित करना चाहता था।

गैंगस्टर सहित 8 लोग आए पुलिस की गिरफ्त में

डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि निवाई थाना प्रभारी छोटे लाल मीणा की अगुवाई में पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर इस मामले में हिस्ट्रीशीटर राजू पंडित उर्फ अविनाश समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें निवाई निवासी मनीष मीणा, विकास मीणा, राधेश्याम गुर्जर, आशाराम गुर्जर है। जबकि दौसा निवासी मान सिंह, जयपुर के कोटखावदा निवासी कैलाश गुर्जर और मुकेश गुर्जर शामिल है।

.