होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वनडे विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम में बड़ा बदलाव, ये 2 खिलाड़ी बने T20 और ODI कप्तान

03:53 PM Feb 16, 2023 IST | Mukesh Kumar

वनडे विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने बड़ा फैसला लिया है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। क्योंकि आयरलैंड ने इंडीज को 9 विकेट हराकर सुपर-12 में प्रवेश किया था। इसी के चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने शाई होप और रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीमों के नए कप्तान के रूप में घोषित किया है। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज होप और ऑलराउंडर पॉवेल निकोलस पूरन की जगह लेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद नवंबर 2022 में कप्तानी छोड़ी थी।

बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने निकोलस पूरन के तहत उपकप्तान के रूप में काम किया था। उनका पहला दौरा मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, जहां वेस्टइंडीज को तीन वनडे और तीन टी20 और इसके साथ ही 2 टेस्ट मैच भी खेले जायेंगे। बता दें कि जून 2022 में होप दूसरी बार उपकप्तान बने और पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए अपना 100वां वनडे खेला था। उन्होंने 104 वनडे मैच खेले हैं और हाल ही में उन्हें 2022 के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुना गया था।

शाई होप ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट को सही दिशा में आगे बढ़ाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अपने टीम के खिलाड़ियों और हमारे प्रशंसकों के समर्थन के साथ, मैं कप्तान के रूप में एक लंबे और पूर्ण कार्यकाल की आशा करता हूं। बता दें कि पॉवेल जमैका तल्लावाह के कप्तान थे जिसने पिछले साल कैरेबियन प्रीमियर लीग जीती थी। उन्होंने नवंबर 2022 में जमैका स्कॉर्पियन्स को सीजी यूनाइटेड सुपर50 कप का खिताब भी दिलाया था। पॉवेल ने 3 वनडे और 1 टी20 में वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई भी की है।

Next Article