For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मोहम्मद शमी को बड़ा झटका, हसीन जहां को हर महीने देना होगा 1 लाख 30 हजार रुपए का गुजारा भत्ता

12:57 PM Jan 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
मोहम्मद शमी को बड़ा झटका  हसीन जहां को हर महीने देना होगा 1 लाख 30 हजार रुपए का गुजारा भत्ता

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी वाइफ हसीन जहां को अब हर महीने गुजारा भत्ता देना होगा। कोलकाता की एक कोर्ट ने सोमवार को एक आदेश सुनाया है। तेज गेंदबाज को हर महीने 1 लाख 30 हजार रूपए अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देना होगा। इस राशी में 50,000 रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और शेष 80,000 रुपये उनकी बेटी का खर्च होगा जो उनके साथ रह रही है। दोनों 2018 से अलग-अलग रह रहे हैं और कोर्ट में तलाक को केस चल रहा है।

Advertisement

हसीन जहां के वकील ने की थी 10 लाख गुजारा भत्ता की मांग
बता दें कि हसीन जहां ने 10 लाख रुपए का मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए अदालत में एक मुकदमा दायर किया, जिसमें से 7 लाख रुपये उनका व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और बाकी 3,00,000 रुपये उनकी बेटी पर खर्च होंगे। हसीन जहां की वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत को जानकारी दी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज के आयकर रिटर्न के मुताबिक, उस वित्त वर्ष के लिए उनकी वार्षिक आय सात करोड़ रुपये से ज्यादा थी और उसी के मुताबिक पर मासिक आय की मांग की। 10 लाख रुपये का गुजारा भत्ता अनुचित नहीं था।

मोहम्मद शमी के वकील का दावा
मोहम्मद शमी के वकील सेलिम रहमान ने दावा किया है कि हसीन जहां खुद एक पेशेवर फैशन मॉडल के रूप में काम करके एक स्थिर आय स्रोत बना रही थीं, इसी लिए उस उच्च गुजारा भत्ता की डिमांड ठीक नहीं थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को कोलकाता की लोअर कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मासिक गुजारा भत्ता की राशि 1.30 लाख रुपये तय कर दी।

.