For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल की कैबिनेट मीटिंग में हुए बड़े ऐलान, भरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण घोषित, 9 नीतियों को मिली मंजूरी

08:37 PM Nov 30, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan politics  सीएम भजनलाल की कैबिनेट मीटिंग में हुए  बड़े ऐलान  भरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण घोषित  9 नीतियों को मिली मंजूरी

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटिंग में शनिवार को कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉफ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी. मंत्री पटेल ने कहा कि आज की बैठक में इतने बड़े फैसले लिए गए, जिसकी कल्पना राजस्थान के आम अवाम ने नहीं की होगी. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आजोयित कैबिनेट बैठक में शनिवार को 9 नीतियों को मंजूरी दी गई.

Advertisement

भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय

7 वें वित्त आयोग का गठन

नगरीय विकास: भरतपुर व बीकानेर में विकास प्राधिकरण बनेगा

यूनानी व आयुर्वेदिक विभाग में RPSC के जरीये भर्ती

कांस्टेबल भर्ती : RAC में भी 12 वीं पास ही होंगे भर्ती

खनिज नीति 2024: बजरी एकाधिकार खत्म करने के लिए एम सैंड नीति आई

GDP को 8% तक ले जाने का लक्ष्य

नये धर्मांतरण क़ानून के प्रस्ताव को मंज़ूरी

अक्षय ऊर्जा के लिए भी नवीन ऊर्जा नीति को भी मंजूरी

दलितों की जमीन का कन्वर्जन बहुत कम रेट पर होगा

डिप्टी सीएम बोले- 9 नीतियों को मिली मंजूरी

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्री मंडल बैठक में 9 नीतियों को मंजूरी मिली है. राजस्थान के उत्थान के लिए विकसित राजस्थान बनाने के लिए पारित की गई. राज्य वित आयोग का गठन प्रस्ताव भी आज मंत्रिमंडल की बैठक अनुबंधित किया गया. नगरीय विकास पिछले कई समय से नगरीय क्षेत्रों में संख्या तेजी बढ़ रही है जिस वजह से गांव में जनसंख्या बढ रही है.

भजनलाल कैबिनेट में इन 9 नीतियों को मिली मंज़ूरी

राजस्थान एमएसएमई नीति 2024

राजस्थान निर्यात संवर्धन उत्पादन नीति

राजस्थान एक ज़िला एक उत्पादन नीति

राजस्थान एबीजीसी नीति 2024

राजस्थान पर्यटन नीति 2024

राजस्थान खनिज ईकाई नीति 2024

राजस्थान एमसेंड नीति 2024

राजस्थान प्रोत्साहन नीति को मंज़ूरी

नवीन राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा योजना शामिल

.