For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…20 IPS और 20 IAS अफसरों के तबादले, यहां-देखे पूरी लिस्ट

राजस्थान चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने प्रशासनिक अमले में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है।
08:40 AM Oct 03, 2023 IST | Anil Prajapat
चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…20 ips और 20 ias अफसरों के तबादले  यहां देखे पूरी लिस्ट

IAS-IPS transfer list : जयपुर। राजस्थान चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने प्रशासनिक अमले में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने देर रात 20 आईएएस और 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए 5 जिलों के कलेक्टर और 6 जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं, अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट मामले में विवादों में रहे आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार को भी पोस्टिंग दी गई है। तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Advertisement

इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले

राज्य सरकार ने सोमवार रात आदेश जारी कर 20 आईएएस के तबादले किए हैं। वहीं 3 को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। इसमें कन्हैया लाल स्वामी को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर,संदेश नायक- प्रबंध निदेशक राजफैड,कृष्ण कुणालशासन सचिव अल्पसंख्यक विभाग, खजान सिंह, राजस्थान कर बोर्ड सदस्य, मनीषा अरोड़ा-आयुक्त परिवहन, चिन्मयी गोपाल प्रबंध निदेशक रूडा, पीयूष सामरिया महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, वासुदेव मालावत नगर निगम उदयपुर आयुक्त, कुशाल यादव संयुक्त शासन सचिव उर्जा विभाग, डॉ.मंजू अति.आयुक्त आबकारी, मोहम्मद जुनैद अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस, सलोनी खेमका अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो, ऋषभ मंडल अतिरिक्त आयुक्त वाणिजय कर विभाग, गिरधर संयुक्त शासन विभाग उद्योग विभाग में लगाया हैं। वहीं पूनम को शासन सचिव अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग और ताराचंद मीणा निदेशक खान एवं भू विज्ञान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

पुलिस सेवा में भी बड़ा फेरबदल

इधर, रविवार देर रात को भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों के तबादले किए गए। सूची में 8 ऐसे अधिकारी हैं जो हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत हुए हैं। वहीं नए बने जिलों के पुलिस अधीक्षकों में भी फेरबदल किया गया है। कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए प्रीति चंद्रा को उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्म्ड बटालियन, ओम प्रकाश उप महानिरीक्षक पुलिस एसडीआरएफ, राजकुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव एसपी एसओजी जयपुर, पूजा अवाना एसपी जीआरपी अजमेर, आदर्श सिधू कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, देवेंद्र कुमार बिश्नोई एसपी झुंझुनूं, श्याम सिंह एसपी भीलवाड़ा, मनीष त्रिपाठी एसपी केकड़ी, कृष्ण चंद एसपी शाहपुरा, नारायण टोगस पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो, लक्ष्मण दास एसपी साईबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव एसपी गंगापुर सिटी, हनुमान प्रसाद मीणा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जोधपुर, राजेश कुमार कांवट पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, नरेंद्र सिंह मीणा एसपी दूदू, रमेश मौर्य पुलिस उपायुक्त जोधपुर कमिश्नरेट, राजेंद्र कुमार मीणा पुलिस उपायुक्त क्राइम जोधपुर, सुशील कुमार कमांडेंट 5वीं बटालियन जयपुर, सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं लगाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ट्रैक पर मिले पत्थर और सरिए…बड़ा हादसा टला

.