राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 40 RAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 40 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार दोपहर तबादला आदेश जारी किए हैं। तबादला सूची के मुताबिक रेखा सामरिया को अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वितीय) पंचायतीराज विभाग जयपुर, अशोक कुमार मीणा को अति. निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, सत्यनारायण आमेटा को जिला रसद अधिकारी बारां, प्रभाती लाल जाट को अति. आयुक्त (तृतीय), टीएडी (माडा) जयपुर और कपूर शंकर मान को उपायुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर लगाया गया है।
वहीं, सुरेश कुमार को दौसा एडीएम, राजपाल सिंह को कोटा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, कैलाश चंद्र शर्मा को जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त पंचायतीराज विभाग, अखिलेश सिंह पीपल को भरतपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राकेश कुमार को सीकर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रिया भार्गव को अजमेर में अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मंडल, सुमन पंवार को जयपुर में उपनिदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड और राकेश कुमार प्रथम सीकर में एडीएम लगाया गया हैं।
कजोड़मल इंडिया को एमडी, वित्त एवं विकास सहकारी निगम जयपुर, वासुदेव मालावत को आयुक्त नगर निगम उदयपुर, हिम्मत सिंह बारहठ को सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़, राजेश वर्मा को एमडी, एससी-एसटी वित्त विकास सहकारी निगम लिमि. जयपुर, महावीर खराड़ी को डीग एडीएम, अनुराग भार्गव को आयुक्त नगर निगम, कोटा उत्तर, सुनीता चौधरी को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर और रतन कुमार को भरतपुर एसडीएम लगाया है।
कार्मिक विभाग की तबादला सूची के मुताबिक नंदकिशोर राजोरा को सीईओ जिला परिषद, अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी अजमेर, नरेश सिंह तंवर को उपायुक्त, नगर निगम जयपुर हेरिटेज, जयपुर, संगीता मीणा को उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर-प्रथम, राजेश मेवाड़ा को एडीएम, बाली, पाली, सरोज ढाका को उपायुक्त नगर निगम, जयपुर हेरिटेज जयपुर, राजेंद्र सिंह- द्वितीय को एडीएम अजमेर, दुर्गा शंकर मीना को एडीएम बारां, श्योराम वर्मा को एडीएम डीडवाना नागौर, अरविंद शर्मा को एसडीएम फागी जयपुर, प्रमोद सीरवी को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जोधपुर, नरेंद्र कुमार मीणा-प्रथम को एसडीएम केशोरायपाटन बूंदी, मनीषा को एसडीएम सैंथल दौसा, विकास मोहन भाटी को एसडीएम सरवाड़ अजमेर, सुभाष चंद्र गोयल को आयुक्त नगर निगम भरतपुर, सुभाष चंद्र हेमानी को एसडीएम सीमलवाड़ा डूंगरपुर, सुनीता यादव- द्वितीय को भूमि अवाप्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर, बलबीर सिंह को एसडीएम परबतसर नागौर, भावना सिंह को विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास कोटा और पंकज कुमार को एसडीएम मारवाड़ जंक्शन, पाली लगाया गया है।