बाड़मेर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 55 लाख अवैध शराब पकड़ी
बाड़मेर। गुजरात में शराब बंदी होने के बावजूद भी वहां भारी मात्रा में शराब की तस्करी होती है। इसका उदाहरण आए दिन पकड़े जाने वाली तस्करी के वाहन हैं। ताजा मामला राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया है। यहां पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है।
धोरीमन्ना इलाके में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर से शराब की 746 पेटियां जब्त की है। पुलिस ने कंटेनर से पंजाब में बनी करीब 55 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आबकारी विभाग के निरीक्षक रानुसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धोरीमन्ना इलाके में रामजी की गोल के पास नाकाबंदी कराई।
इसी बीच आबकारी विभाग की नाकाबंदी को तोड़ते हुए एक कंटेनर निकल गया। आबकारी टीम ने पीछा कर कंटेनर को पकड़ा, लेकिन कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। आबकारी टीम ने कंटेनर को जब्त कर लिया। आबकारी विभाग ने जब कंटेनर की जांच की तो उसमें पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।
आबकारी विभाग ने बताया कि कंटेनर में रखी 746 पेटियां अवैध शराब की जब्त की। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह के सुपरविजन में निरीक्षक रानुसिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी विभाग ने फरार कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।