For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

एसीबी की दो जिलों में बड़ी कार्रवाई, सांभर में पालिका चेयरमैन को किया ट्रैप

08:21 PM Feb 13, 2023 IST | Sanjay Raiswal
एसीबी की दो जिलों में बड़ी कार्रवाई  सांभर में पालिका चेयरमैन को किया ट्रैप

प्रतापगढ़। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम पूरी तरह सक्रिय है। एसीबी टीम ने सोमवार को जयपुर और प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। प्रतापगढ़ जिले में बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बांसवाड़ा एसीबी ने पंचायत समिति का बीआरसी को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। वहीं जयपुर एसीबी की टीम ने सांभर में पालिका चेयरमैन और दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पंचायत समिति का बीआरसी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांसवाड़ा एसीबी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पंचायत समिति का बीआरसी को गिरफ्तार किया है। घूसखोर बीआरसी सुरेश चंद्र प्रतापगढ़ पंचायत समिति में तैनात है। घूसखोर बीआरसी सुरेश चंद्र ने प्रार्थी से 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी सुरेश चंद्र ने सामाजिक अंकेक्षण में रिकवरी नहीं निकालने की एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी।
ओडवाड़ा ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण चल रहा था। एएसपी माधोसिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जयपुर एसीबी ने सांभर में पालिका चेयरमैन को किया ट्रैप…

वहीं जयपुर एसीबी की टीम ने सांभर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर एसीबी टीम ने रिश्वत के मामले में पालिका चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ और दलाल शैलेन्द्र को ट्रैप किया। जयपुर एसीबी की टीम ने दलाल शैलेन्द्र को 1.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पालिका चेयरमैन आरोपी दलाल शैलेन्द्र के जरिए परिवादी से पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम नगर पालिका चेयरमैन के घर पर तलाशी ले रही है।

.