For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ACB की अलवर और डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई, थानाप्रभारी सहित 3 लोगों को किया ट्रैप

02:34 PM Feb 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal
acb की अलवर और डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई  थानाप्रभारी सहित 3 लोगों को किया ट्रैप

जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम पूरी तरह सक्रिय है। एसीबी टीम ने शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार दो अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की। डूंगरपुर और अलवर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Advertisement

अलवर में थानाप्रभारी और कांस्टेबल 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर एसीबी की टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए थानाप्रभारी मुकेश यादव और हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह यादव को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी एएसपी विजय सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को शिकायत दी गई थी।

परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसकी शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलने देने एवं आबकारी का मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में थानाप्रभारी मुकेश यादव एवं हेड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह यादव द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के डिप्टी कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की अलवर प्रथम इकाई के एएसपी विजय सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया।

पुलिस के सत्यापन के बाद पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद द्वारा टीम के ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए थानाप्रभारी मुकेश यादव एवं हेड कास्टेबल प्रधुम्न सिंह यादव को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपी थानाधिकारी एवं हेड कांस्टेबल द्वारा पूर्व में परिवादी द्वारा रिश्वत देने से मना करने पर उसके विरुद्ध 29 जनवरी को आबकारी एक्ट के दो प्रकरण दर्ज किए। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

डूंगरपुर में हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते ट्रैप…

डूंगरपुर एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया हैं। एसीबी ने डूंगरपुर जिले के सदर थाने की देवल चौकी के हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल खराड़ी को ट्रैप किया। एसीबी ने हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल खराड़ी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज मारपीट के एक मुकदमे में मदद करने की एवज में 21 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने बताया कि आरोपी ईश्वरलाल खराड़ी पूर्व में भी परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका है। एसीबी डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक हेरंब जोशी के निर्देशन में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।

.