होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रोड साइड पर आ रहे मकान को नहीं तोड़ने के लिए मांगी रिश्वत, ACB ने 50 हजार लेते कंपनी अफसर व दलाल को दबोचा

भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने रोड निर्माण कंपनी के अफसर और दलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
01:16 PM Jan 13, 2023 IST | Anil Prajapat

भीलवाड़ा। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की। भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने रोड निर्माण कंपनी के अफसर और दलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा एसीबी टीम ने डिप्टी गजराज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की। गिरफ्तार दलाल व कंपनी के अफसर को लेकर एसीबी टीम सुभाष नगर थाने पहुंची। जहां पर दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोप है कि रोड साइड पर आ रहे मकान को नहीं तोड़ने की ऐवज में रोड निर्माण कंपनी के अफसर ने दलाल के जरिये रिश्वत मांगी थी।

भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई द्वारा शुक्रवार सुबह कार्यवाही करते हुए आईआरबी मॉर्डन रोड मैकर्स प्रा.लि. के लाइजन अधिकारी शंभुदयाल बावरिया और दलाल हस्तीमल जैन को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा एसीबी को परिवादी ने सूचना दी कि पुर बाईपास पर निर्माणाधीन मकान को नहीं तोड़ने तथा एनएचएआई अधिकारियों द्वारा भी नहीं तोड़ने की जिम्मेदारी लेकर लाइजन अधिकारी शंभुदयाल बावरिया 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया।

शिकायत सही पाए जाने पर उप अधीक्षक पुलिस शिव प्रकाश एवं उनकी टीम ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्यवाही की। इस दौरान एसीबी ने शंभुदयाल बावरिया पुत्र उमराव सिंह निवासी सुभाषनगर, महेन्द्रगढ़ हरियाणा हाल निवासी मकान नं0 41, शिव मंदिर के पास जैन किराणा के सामने, सुभाषनगर, भीलवाड़ा और दलाल हस्तीमल जैन पुत्र मदनलाल जैन निवासी मकान नं0 40, कमला पॉन, भीलवाड़ा को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कंपनी के अफसर और दलाल को लेकर एसीबी की टीम सुभाष नगर थाने पहुंची। जहां पर दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, एसीबी की टीम में दोनों आरोपियों के आवास पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

Next Article