दीपावली से चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री से12000 लीटर मिलावटी घी किया जब्त
राजस्थान में त्योहारों के दौरान खाद्य मिलावट पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने श्रीगंगानगर के रीको क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की
Rajasthan News राजस्थान में त्योहारों के दौरान खाद्य मिलावट पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने श्रीगंगानगर के रीको क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की। CMHO डॉक्टर अजय सिंगला और ज्वाइंट कमिश्नर एसएस धौलपुरिया की अगुवाई में टीम ने एक घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। त्योहारों का सीजन चल रहा है, ऐसें में कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के लिए खाद्यपदार्थों में मिलावट कर देते हैं। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ राजस्थान में लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं। ऐसे में दीपावली से ठीक चार दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने श्रीगंगानगर के रीको क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही की फैक्ट्री में 12,000 लीटर देसी घी पाया गया, जिसे मिलावट का संदेह था। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर वहां काम कर रहे तीन लोग मौके से फरार हो गए। विभाग ने इस घी को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस तरह की कार्रवाई से लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास जारी है।
टीम को देखकर काम कर रहे लड़के भी हुए फरार
इस अभियान के तहत प्लाट नंबर G1-262 में चल रही घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया। फैक्ट्री में भारी मात्रा में देसी घी पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही वहां काम कर रहे 3 लड़के मौके से फरार हो गए। फैक्ट्री में लगभग 12000 लीटर देसी घी मिला, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी होने के संदेह में सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। CMHO डॉक्टर अजय सिंगला ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को फोन पर सूचित किया गया है। ताकि वह फैक्ट्री में आकर कागजात पेश कर सके। बता दें कि पिछले महीने भी श्रीगंगानगर में स्वास्थ्य विभाग ने हजारों लीटर मिलावटी घी पकड़ा था।
मिलावटखोरों की सूचना सीधा स्वास्थ्य विभाग को दें
सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई ने मिलावटखोरों में खौफ पैदा कर दिया है।
आम जनता से की अपील
CMHO डॉक्टर अजय सिंगला ने कहा कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें मिलावटखोरों के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त हो तो वह स्वास्थ्य विभाग को सीधे बता सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।