भरतपुर पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की 6 मशीनों को किया जब्त
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव व एसपी श्यामसिंह की ओर से अपराधियों व अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत बयाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बयाना डिप्टी दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में रूदावल थाना क्षेत्र के गांव बुरावई के पहाड़ों में कार्रवाई करते हुए वहां अवैध खनन कार्य में लिप्त 6 पोकलेन मशीनों को जब्त किया हैं। मशीनों के ऑपरेटर व कथित खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने 6 पोकलेन मशीनों को जब्त किया है उनकी कीमत करीब 5 करोड रुपये है। मशीनों को जब्त करने में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई से पत्थर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम भी शामिल रही।
रूदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पोकलेन मशीनों को जब्त कर उनके मालिकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे अरसे से इमारती पत्थर का बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा था।