भरतपुर में साइबर ठगों को पकड़ने के लिए छापेमारी…3 गांवों से सेक्सटॉर्शन गैंग के 18 लोग गिरफ्तार
भरतपुर। देश में बीते कुछ सालों में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई हैं। देश में बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय है। ऐसे ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। वहीं प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को लेकर भजन लाल सरकार सख्त है। भरतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है।
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश द्वारा क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक गोपालगढ़ क्षेत्र के 3 गांवों में कार्रवाई की गई। भरतपुर पुलिस ने तीन बाल अपचारियों सहित सेक्सटॉर्शन गैंग के 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 58 एटीएम कार्ड, 6 मिनी एटीएम मशीनें, 3 स्वैप मशीनें, 7 बैंक पासबुक, 20 चेकबुक, 6.62 लाख रुपए, 7 क्यूआर प्लेटें, 2 लैपटॉप, 3 फिंगर प्रिंट डिवाइस, 1 सीपीयू, 4 मॉनिटर, 20 फोन, 1 बाइक व 4 कारें जब्त की हैं।
ऐसे अपनाया ठगी का तरीका…
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी ई-मित्र की आड़ में साइबर ठगी कर रहे थे। इसके लिए आरोपी ई-मित्र संचालक को 20 फीसदी कमीशन देते थे। साइबर ठग पहले लोगों का वॉट्सअप नंबर लेते और इसके बाद उनकी प्रोफाइल जांचते थे। हर व्यक्ति से क्षमता के अनुसार ठगी की योजना बनाते थे। फोन कर लोगों को झांसे में लेते, चैट के बहाने अश्लील वीडियो दिखाते। इस दौरान फोटो-वीडियो बना लेते थे। इसके बाद वीडियों व्यक्ति को भेजकर सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकी देते थे। इन्हीं के साथी पुलिस अधिकारी बन गिरफ्तारी का डर दिखाकर राशि अकाउंट में डलवा लेते थे।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार…
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों में पथराली गोपालगढ़-डीग से साहिल, अमजद, आजबदीन, आलमदीन, साहिल, रज्जाक, मोइन, अशफाक, हैबतका गोपालगढ़-डीग निवासी शब्बीर, सौबिन, आशिक, अकरम, जाकर और रायबका थाना गोपालगढ़-डीग से जुरसेद व लाल मोहम्मद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 डिप्टी एसपी, 3 इंस्पेक्टर ओर 50 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी।
ई-मित्र की आड़ में हो रही थी ठगी…
पथराली में ई-मित्र की आड़ में ठगी हो रही थी। आरोपी ई-मित्र संचालक साहिल को 20 फीसदी कमीशन देते थे। उससे 8 आरोपी जुड़े थे। पुलिस को इनके पास से 50 एटीएम कार्ड, 6 एमएटीएम मशीन, 3 स्वैप मशीनें, 7 बैंक पासबुक, 20 चेकबुक, 4.87 लाख रुपए मिले हैं। वहीं रायंबका में 3 ठगों से 7 फोन, 8 एटीएम कार्ड, 2 कारें मिलीं। वहीं हैवतका में 7 ठगों से 12 फोन, 1.77 लाख रुपए मिले।