होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा राजस्थान, महिला उत्पीड़न में नंबर वन' कार्यकर्ताओं से नड्डा का आह्वान - 2023 में यहां खिलाओ कमल

02:10 PM Jun 29, 2023 IST | Anil Prajapat

भरतपुर। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान दौरे पर है। गुरुवार को एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताया। साथ ही राजस्थान में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। महिला उत्पीड़न के मामलों में राजस्थान देश में नंबर एक पर पहुंच गया है। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से साल 2023 में राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया। जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर भी सभी विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा सभी पार्टियों में वंशवाद का दबदबा है। लेकिन, पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति को चैलेंज करके रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को खड़ा किया है।

भरतपुर एवं जैसलमेर कार्यालय का उद्घाटन और बाड़मेर कार्यालय शिलान्यास करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हमने विचारधारा को आगे बढ़ाया है। आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हमने दुनिया में राजनीति में नया आयाम स्थापित किया है। देश में सारी पार्टियां ऐसी हैं, जहां परिवार की पार्टी बन गई है। लेकिन, बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी ही परिवार है। ये अंतर सभी को समझना है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा सभी परिवार की पार्टियां बन गई है, कोई भी बचा हुआ नहीं है। जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला-फारूख अब्दुल्ला, मेहबूबा मुफ्ती, पंजाब में अकाली दल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बिहार में आरजेडी, बंगाल में टीएमसी, तमिलनाडु में डीएमके, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस परिवार की पार्टी है। कांग्रेस में तो मां-बेटा और बेटी ही पार्टी बन गए है। लेकिन, बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति को चैलेंज करके रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को खड़ा किया है। पीएम मोदी ने वोट बैंक की पॉलिटिक्स को खत्म करके विकास वाद की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाया है।

दुनिया में बज रहा भारत का डंका

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में आज 2 कार्यालयों का उद्घाटन और 1 कार्यालय का शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है। कार्यालय पार्टी के लिए बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा था कि सरकारी भवनों में नहीं, अपना कार्यालय होना चाहिए, तब हमने तय किया था कि हम अपने कार्यालय बनाएंगे। हमनें देशभर में 887 कार्यालय खोलने की योजना बनाई है। अब तक 500 से ज्यादा बन चुके हैं, बाकी पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत को भ्रष्ट देश के नाम से जाना जाता था, 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने, तब से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज भारत-अमेरिका के रिश्ते बेहतर हुए हैं। अब भारत की दुनिया में सम्मान के साथ चर्चा होती है। पीएम मोदी की नीतियों से गरीबों को ताकत मिली है।

जेपी नड्डा ने समझाया ऑफिस और कार्यालय का अंतर

सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को ऑफिस और कार्यालय का अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ऑफिस नहीं होता है, कार्यालय होता है। क्योंकि ऑफिस 10 बजे खुलकर 5 बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन कार्यालय दिन रात खुला होता है और जनता की सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि भरतपुर बीजेपी कार्यालय में लाइब्रेरी होनी चाहिए, जिसमें भरतपुर का इतिहास होना चाहिए, जिससे अच्छे संस्कार पैदा हो और कार्यकर्ताओं में अच्छे संस्कार आएंगे।

इस दौरान अरुण सिंह, सीपी जोशी, सरदार अजय पाल सिंह, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, चंद्रशेखर, अलका सिंह गुर्जर, भजन लाल शर्मा, मुकेश दाधीच, पंकज गुप्ता, ऋषि बंसल, रंजीता कोली सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Article