भरतपुर: अभिनेता गोविंदा के नाम पर ठगी, पूर्व विधायक और व्यापारी नेता को बनाया शिकार
भरतपुर। फिल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता गोविंदा के नाम पर पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और व्यापारी नेता अनुराग गर्ग सहित 7 लोगों को शातिर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। ठगों ने पीड़ितों से 5 लाख 35 हजार रूपए हड़प लिए। वहीं व्यापारी नेता अनुराग गर्ग ने इस संबंध में मथुरा गेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
ठगों ने ऐसे फैलाया जाल
व्यापारी नेता अनुराग गर्ग ने सन्नी सैंडी, ध्रुव स्टीफन, निशि स्टीफन और ध्रुव राघव मुकदमा दर्ज करवाया है। अनुराग गर्ग न बताया कि आरोपी हरियाणा के गुड़गांव में ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग जील एंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी संचालित करते हैं और इन्होंने एक विज्ञापन प्रसारित किया था। जिसमें गत 14 नवंबर 2021 को गोवा में गोविंदा और अन्य कलाकारों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही थी। आरोपियों ने पीड़ितों को झांसा दिया कि इस कार्यक्रम के लिए 3 दिन तक की अवधि के लिए लोगों की हवाई यात्रा और 4 दिन तक फाइव स्टार होटल में रुकने की जिम्मेदारी उनके द्वारा वहन की जाएगी। साथ ही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को समस्त खर्चा देना होगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पीड़ित व्यापारी नेता अनुराग गर्ग, संतोष खंडेलवाल, दीनदयाल सिंघल, सत्येंद्र सिंह, सुशांत सिंघल, पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल आरोपियों के झांसे में आ गए और उन्होंने आरोपियों से ऑनलाइन संपर्क कर कार्यक्रम फाइनल कर लिया। आरोपियों ने पहले तो अवॉर्ड कार्यक्रम के बाबत 5 लाख 35 हजार रुपए की राशि जमा कराने को कहा। जिस पर सभी ने आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में राशि जमा करवा दी।
ये खबर भी पढ़े:- Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने अपना जयपुर टूर किया रद्द, ये है वजह…
अनुराग गर्ग ने बताया कि आरोपियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के उक्त कार्यक्रम को रद्द कर दिया और उनके द्वारा जमा कराई गई राशि को भी वापस नहीं किया। उन्होंने बताया कि हमने कई बार आरोपियों को फ़ोन कर उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की। लेकिन कोई हल नहीं निकला। साथ ही जब पीड़ित आरोपियों के बताए गए गुड़गांव स्थित कार्यालय पर संपर्क करने पहुंचे तो वहां भी ऑफिस बंद मिला। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।