भरतपुर: बस-डंपर की भिड़ंत में 30 स्कूली बच्चे घायल, कलेक्टर ने दिए स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश
भरतपुर। जिले के नदबई में बाईपास रोड पर बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से आधा दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई। गंभीर घायल बच्चों को भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सभी घायल बच्चों का नदबई के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों से कुशलक्षेम पूछी। जिला कलेक्टर ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक नदबई में बाईपास रोड पर सुबह 8.30 बजे बच्चों से भरी स्कूल बस और डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 36 बच्चे सवार थे, जिनमें से करीब 30 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को नबदई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आधा दर्जन बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कलेक्टर ने दिए स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश
नदबई में स्कूल बस डंपर में भिड़ंत के बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए है। साथ ही जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान मीडिया से जिला कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्कूलें बंद करने के दिए आदेश गए थे। लेकिन, आदेशों की अवहेलना कर स्कूल संचालित किए जा रहे है। इस पर डीईओ को स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मामले की नियमानुसार जांच कराकर स्कूल की मान्यता रद्द कराई जाएगी।