होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पट्रोल कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, मार्च तिमाही में हुआ डबल मुनाफा

12:45 PM May 23, 2023 IST | Mukesh Kumar

पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) का शुद्ध लाभ बीते फाइनेंशियली ईयर 2022-23 की मार्च तिमाही में डबल होकर 6478 करोड़ रुपए रहा है। बीपीसीएल ने 22 मई 2023 को शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2501 करोड़ रुपए रहा था। रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग मार्जिन में सुधार से कंपनी का फायदा बढ़ा है। इस कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 374.90 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 288.05 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 78193 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

BPCL ने किया डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट
तिमाही नतीजों के साथ भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया है। बीपीसीएल कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी में कहा है कि 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा। वहीं कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का अनाउंसमेंट भी कर दिया है।

पेट्रोल कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहने से समूचे फाइनेंशियली ईयर 2022-23 में उसका शुद्ध लाभ 1807 करोड़ रुपए हो गया है। इस प्रकार फाइनेशियली ईयर की तिमाही छमाही में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी कीमतें स्थिर रखने से हुए नुकसान की भरपाई करने से मदद मिली। हालांकि बीपीसीएल ने बीते साल अप्रैल से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं लेकिन दूसरी छमाही में कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम गिरने से उसका रिफाइनिंग मार्जिन सुधरा है। मंगलवार को कंपनी के 1.99% की तेजी के साथ 368.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Next Article