Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी से तमिल पादरी की मुलाकात पर उठा बवाल, यीशु को बताया था Real God
Bharat Jodo Yatra : इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं। बीते शुक्रवार उन्होंने यात्रा के दौरान कैथलिक पादरी जॉर्ज पोनैय्या ( Controversial Tamil Pastor) से बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में पोनैया कुछ ऐसा कह गए कि जिससे वे विवादों में घिर गए। दरअसल बातचीत के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनसे पूछा था कि ईसा मसीह ईश्वर का रूप है क्या ये सही है? तो इस पर पोनैय्या ने कहा कि ईश्वर ने पुरुष का रूप धारण किया था। वे वास्तव में ईश्वर है न की शक्ति की तरह।
भाजपा के निशाने पर आई Bharat Jodo Yatra
इस बयान के बाद देश भर में पादरी के खिलाफ नाराजगी छाई हुई है। इसके अलावा राजनीति भी जमकर हो रही है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भारत जोड़ो है या भारत तोड़ो आइकन?
आपको बता दें कि पादरी पोनैय्या (Controversial Tamil Pastor) का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे अपने भड़काऊ बयान के लिए ही जाने जाते हैं। बीते साल ही उन्हें हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में मदुरै में गिरफ्तार किया गया था। पोनैय्या ने एक बार कहा था कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं जिससे भारत माता की गंदगी उन्हें छू भी न सके।