होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'Rising Rajasthan' को सफल बनाने के लिए भजनलाल सरकार का कदम, इन 23 IAS अधिकारीयों को बड़ी जिम्मेदारी

03:40 PM Sep 09, 2024 IST | Digital Desk

Rising Rajasthan: राजस्थान में इस साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रहा है। इस समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों से ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए भजनलाल सरकार लगातार होम वर्क कर रही है। राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी 23 आईएएस अफसरों को दी है। इनआईएएस अफसरों को 23 देशों और 19 राज्यों से निवेशकों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

23 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी

भजनलाल सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक देश के लिए 23 आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्मिक विभाग ने आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की है।

इन आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

सीएम भजनलाल शर्मा का विदेश दौरा

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान के 6 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए है। वे अपने विदेश दौरे पर विदेशी निवेशकों को राइजिंग राजस्थान समिट में आमंत्रित करेंगे। सीएम भजनलाल के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है। दक्षिण कोरिया के बाद वे 10 सितंबर को जापान के लिए रवाना होंगे।

23 IAS अधिकारियों को जिम्मेदारी

Next Article