For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan Politics: राजस्थान में 1 साल पूरा होने पर भजनलाल सरकार देगी युवाओं को तोहफा, 51 हजार पदों पर निकालेगी भर्ती

12:18 PM Nov 13, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan politics  राजस्थान में 1 साल पूरा होने पर भजनलाल सरकार देगी युवाओं को तोहफा  51 हजार पदों पर निकालेगी भर्ती

Rajasthan Goverment Jobs: राजस्थान में भजनलाल सरकार 1 वर्ष पूरा होने पर नौकरी के इंतजार में बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी देगी. एक साल पूरा होने से पर 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देंगे. सीएम भजनलाल हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दे चुके हैं.

Advertisement

भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरी कर युवाओं को जल्द नियुक्तियां देने और नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों व 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है.

28 हजार 200 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र

इसके अलावा, सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी. इससे पहले विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. स्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है. अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड द्वारा कराई जा चुकी हैं. इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है.

.