For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भजनलाल सरकार बड़ा एक्शन, 24 RAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

07:32 PM Feb 09, 2024 IST | Sanjay Raiswal
भजनलाल सरकार बड़ा एक्शन  24 ras अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Rajasthan Transfer News: राज्य सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भजनलाल सरकार ने अब 24 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में 6 अफसरों को सीएमओ में उपसचिव और ओएसडी लगाया है। 16 आरएएस अफसरों को मंत्रियों के यहां स्पेशल असिस्टेंट के पद पर लगाया है। अब ज्यादातर मंत्रियों को एसए मिल गए हैं।

Advertisement

बता दें कि राजस्थान गृह विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 24 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने आज सुबह ही 20 RPS अफसरों के ट्रांसफर किए थे।

राजस्थान गृह विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 20 आरपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। गृह विभाग के जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सतर्कता और दीपक गर्ग को एएसपी अटैच मुख्यमंत्री सर्तकता लगाया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोहेर राज एएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, योगित मीणा एएसपी आरपीए, कमल शेखावात एएसपी विकास कोष एवं आधुनिकीकरण पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामचंद्र मूड अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन जयपुर आय़ुक्तालय, रामसिंह एएसपी, एंटी चीटिंग सैल एसओजी जयपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता एएसपी सीआईडी सीबी जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया एएसपी आरपीए जयपुर, समीर कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर आय़ुक्तालय लगाए गए है।

सुरेंद्र कुमार सागर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल

सुरेंद्र कुमार सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल, जयपुर आयुक्तालय, लालचंद कायल एएसपी नीमराणा, कोटपूतली बहरोड़, गजेंद्र ओझा एएसपी सीकर, रामस्वरूप शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो आयुक्तालय, अनिल कुमार मीणा एएसपी जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह एएसपी सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र सिंह सिसोदिया एएसपी सिविल राइट्स जयपुर, विनोद कुमार सीपा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण, जयपुर आयुक्तालय, अंजुम कायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्यालय जयपुर और बृजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है।

.