होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार खेल जगत में करेगी नए नवाचार, 'खेलो इंडिया' के तर्ज पर आयोजित करेंगी 'खेलो राजस्थान'

07:07 AM Nov 19, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार युवाओं के लिए नए-नए नवाचार ला रही है, दरअसल राजस्थान सरकार युवाओं के लिए अलग-अलग बड़ी भर्तियां ला रही है, तो अब भजनलाल सरकार युवाओं के भविष्य और प्रतिभा को लेकर नहीं खेल नीति लाने की तैयारी कर रही है. जिससे कि खेल की सुविधाओं को विश्व स्तर पर बनाने के लिए काम करने का निर्देश भी दे दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि खेल जगत में राजस्थान के युवा अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं और बेहद ही प्रतिभाशाली खेल खेलते हैं. ओर अब प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री ने दिया अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में खेल एवं युवा मामले विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई सभी बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे इन घोषणाओं एवं योजनाओं का फायदा हमारे प्रदेश के युवाओं एवं खिलाड़ियों तक जल्द से जल्द पहुंचे.

खेलो राजस्थान से प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

सीएम ने कहा कि ‘खेलो इंडिया' यूथ गेम्स की तर्ज पर ‘खेलो राजस्थान' यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे, इससे स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में 10 हजार की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया जा चुका है. यहां ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इनके निर्माण के साथ उचित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए.

मिशन ओलंपिक 2028 की होगी तैयारिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरूआत की गई है. इसके माध्यम से प्रदेश के 50 सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलम्पिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा.

Next Article