For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

भजन लाल सरकार बनेगी पिता, 11 बेटियों का करेगी कन्या दान

11:40 AM Jul 04, 2025 IST | Ashish bhardwaj
भजन लाल सरकार बनेगी पिता  11 बेटियों का करेगी कन्या दान

राजस्थान सरकार एक बार फिर समाज में मिसाल बनने जा रही है. राजधानी जयपुर के महिला सदन में रह रहीं 11 बेटियों की शादी शुक्रवार को संपन्न होगी. आयोजन में सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री गहलोत सभी बेटियों को आशीर्वाद देकर उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए विदा करेंगे. सरकार की ओर से मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाली है. शादी की सभी तैयारियां परिवार की तरह की जा रही हैं. मंत्री अविनाश गहलोत खुद सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री बेटियों को देंगे आशीर्वाद
विवाह समारोह के बाद शनिवार सुबह 11 बजे भावुक माहौल में बेटियों की विदाई होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विवाह समारोह में स्वयं मौजूद रहेंगे और बेटियों को आशीर्वाद देंगे. इस अनूठे आयोजन को लेकर महिला सदन में उत्सव जैसा माहौल है.

साल की शुरुआत में जारी हुई थी विज्ञप्ति

दरअसल, महिला सदन का विवाह पुनर्वास कार्यक्रम उन आवासनियों के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से वंचित हैं. इस संबंध में साल की शुरुआत में सरकार ने विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें कहा गया था कि राज्य महिला सदन, जयपुर में रहने वाले इच्छुक और योग्य हिन्दू-मुस्लिम धर्म से संबंधित आवासनियों का विवाह द्वारा पुनर्वास किया जाना है.

विभाग ने सौ से अधिक युवतियों के पीले हाथ किए
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 2005 से लेकर 2022 तक 100 से अधिक युवतियों के पीले हाथ किए हैं. विभाग का मकसद संभाग स्तरीय नारी निकेतनों और राज्य महिला सदनो का संचालन करना है. साथ ही महिलाओं के पुनरुत्थान, सुरक्षा, जीवकोपार्जन कर उनका सामाजिक और पारिवारिक पुनर्वास करना भी है

.