होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी जनता को तोहफा, सरकारी अस्पतालों में 15 दिसंबर से मुफ्त शुरू होगी 37 प्रकार की जांच

10:07 PM Dec 05, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से पहली वर्षगांठ पर आम लोगों के लिए कई सुविधाएं देने का फैसला किया जा रहा है. इसके तहत सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्पेशल शिविरों का आयोजन किया जाएगा. शिविरों का आयोजन 15 दिसम्बर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा.

मुख्य सचिव पंत ने दिए जिला कलेक्टर को निर्देश

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के साथ समुचित समन्वय करते हुए शिविरों में आमजन की अधिकाधिक भागीदारिता सुनिश्चित करने तथा आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

दिव्यांगजन को यूडीआईडी प्रमाण पत्र

गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र उपचार की दृष्टि से पंचायत समिति मुख्यालयों पर फोलोअप एवं जिला स्तर पर रेफरल शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा, साथ ही फॉलोअप शिविरों में भी अतिविशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा टेलीकंसल्टेशन की सेवाएं ली जाएंगी. शिविरों में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच करवाकर दिव्यांगजन को यूडीआईडी प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे.

Next Article