होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, प्रदेश में होगी 70 हजार पदों पर भर्तियां

12:27 PM Feb 08, 2024 IST | Sanjay Raiswal

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भजनलाल सरकार ने अपना पहला अंतरिम बजट पेश किया। राजस्थान के बजट में प्रदेश के युवाओं को तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। वहीं युवाओं की काउंसिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनेंगे।

पेपर लीक की घटनाओं पर कांग्रेस सरकार को घेरा

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती सरकार के पेपर घोटाले पर कटाक्ष करते हुए कहा-हम आगामी दिनों में 70 हजार भर्तियां करेंगे। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाएं होने और समय पर पेपर का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ, इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। हमने सरकार बनाते ही पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए दोषियों को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया।

RPSC भर्ती परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर होगा जारी

उन्होंने कहा-युवा हमारे कर्णधार है। उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षित संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट कराए जाएंगे। इसी के साथ प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं समय पर कराने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग का वार्षिक भर्ती परीक्षा का कलेंडर जारी किया जाएगा।

Next Article